सेना ने 2026 को ‘नेटवर्किंग और डेटा केंद्रित वर्ष’ घोषित किया
सेना ने 2026 को ‘नेटवर्किंग और डेटा केंद्रित वर्ष’ घोषित किया
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को 2026 को ‘नेटवर्किंग और डेटा केंद्रित वर्ष’ घोषित किया और कहा कि यह पहल संपर्क, वास्तविक समय में निर्णय लेने और युद्ध प्रभावशीलता को बढ़ाएगी, जिससे भविष्य के लिए तैयार बल की परिचालन क्षमता और मजबूत होगी।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि सेना परिवर्तन के दशक से गुजर रही है, और ‘‘संयुक्तता, आत्मनिर्भरता और नवाचार हमारी सैन्य शक्ति के मूल स्तंभ हैं।’’
सेना के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किए गए संदेश में जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘स्वदेशी प्रौद्योगिकियों, नवोन्मेषी विचारों और निरंतर सुधारों के जरिये हम सेना को अधिक सक्षम और भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। नेटवर्किंग और डेटा-केंद्रित दृष्टिकोण इस परिवर्तन को नयी गति प्रदान कर रहे हैं।’’
जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि भारतीय सेना पूरी सतर्कता और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘पिछले साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई के जरिए दुश्मन के नापाक मंसूबों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था और यह ऑपरेशन आज भी जारी है।’’
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



