सेना ने अरुणाचल प्रदेश में बांझपन उपचार केंद्र स्थापित किया
सेना ने अरुणाचल प्रदेश में बांझपन उपचार केंद्र स्थापित किया
ईटानगर, 14 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में एक इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन (आईयूआई) केंद्र स्थापित किया है। एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि आईयूआई केंद्र की शुरुआत बांझपन के इलाज में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे पश्चिम कामेंग और आसपास के क्षेत्रों में नागरिकों तथा सैन्य कर्मियों को आधुनिक, सुलभ और विशेष उपचार सुविधाएं मिलेंगी। यह केंद्र टेंगा में स्थित है।
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि महत्वपूर्ण चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत करते हुए, भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय आबादी और सैन्य कर्मियों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में काम करना जारी रखे हुए है।
भाषा
यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook


