गंगटोक, 23 दिसंबर (भाषा) सिक्किम के पाकयोंग जिले में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सैनिकों के वार्षिक राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह दुर्घटना हुई। एक नौका नदी में एक क्षतिग्रस्त पुल से टकराकर पलट गई और जवान पानी में बह गया। लोहे का पुल 2023 की बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था और नदी में गिर गया था।
उन्होंने बताया कि सेना ने तीस्ता बचाव केंद्र की एक टीम के साथ मिलकर तुरंत अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने बताया कि शव पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के तार खोला में नदी के निचले हिस्से से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 191 आर्टिलरी रेजिमेंट के लांस नायक राजशेखर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि राफ्टिंग प्रशिक्षण बरदांग और रंगपो माइनिंग के बीच जारी था।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा