Reported By: NAND KISHOR PAWAR
,Betul School Van Incident/Image Source: IBC24
बैतूल: Betul School Van Incident: एमपी के बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल वैन में बैठाने से मना किए जाने पर सड़क पर धरना दे दिया। यह विरोध सबको हैरान कर देने वाला था। चिचोली के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सुरभि यादव का प्रवेश शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है।
आर्थिक समस्याओं के कारण पिछले दो वर्षों से सुरभि के परिजनों द्वारा स्कूल वैन की फीस जमा नहीं की गई थी। इसी वजह से स्कूल प्रबंधन ने उसे वैन से स्कूल आने-जाने से रोक दिया। शनिवार सुबह जब स्कूल वैन छात्रा को लेने नहीं पहुंची, तो सुरभि नाराज़ हो गई और विरोध जताते हुए सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। इसके कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
Betul School Van Incident: मामले की सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा को समझाइश देकर सड़क से उठाया और स्थिति को सामान्य कराया। पुलिस ने इस घटना की सूचना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी। हालांकि नियमों के अनुसार केवल फीस न भरने के कारण किसी भी छात्र को स्कूल जाने से रोकना अपराध है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन अब जवाबदेह होगा।