सुरक्षाबलों ने 18 घंटे के अंदर 7 आतंकवादियों को किया ढेर, नए आतंकियों से सरेंडर करने की अपील

सुरक्षाबलों ने 18 घंटे के अंदर 7 आतंकवादियों को किया ढेर, नए आतंकियों से सरेंडर करने की अपील

सुरक्षाबलों ने 18 घंटे के अंदर 7 आतंकवादियों को किया ढेर, नए आतंकियों से सरेंडर करने की अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: August 29, 2020 2:07 pm IST

नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 घंटे के अंदर 7 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद इंडियन आर्मी ने सभी नए आतंकियों से अपील की है कि जिन्‍होंने आतंकी संगठन ज्‍वाइन किए हैं, उन्‍हें सरेंडर कर देना चाहिए। हम उनके सरेंडर में सभी तरह की मदद करेंगे और उन्‍हें जीवन में आगे बढ़ने और नॉर्मल जिंदगी जीने के लिए बाद में भी मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, जल्द होंगे एम्स से डिस्चार्ज, अस्पता…

यह बात आज शनिवार को ब्रिगेडियर अजय काटोच ने कही है। जम्मू-कश्मीर में जनरल ऑपरेशन कमांडिंग (GOC) ए. सेनगुप्ता ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और RR बटालियन के कल शुक्रवार को दोपहर से जारी 2 ज्वाइंट ऑपरेशन्स में 18 घंटों की कार्रवाई के दौरान हमने 7 आतंकियों को मार गिराया और 1 आतंकी ने सरेंडर किया है। J&K GOC, विक्टर फोर्स सेनगुप्‍ता ने कहा कि 8 आतंकवादियों में से 7 को 2020 में भर्ती किया गया था। इन गुमराह युवाओं को पाकिस्तानी आतंकवादियों, पाकिस्तानी संचालकों और देश विरोधी भावना वाले लोगों द्वारा झूठे वादों के साथ भर्ती किया गया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: चलती बस में महिला के साथ हुआ बलात्कार, 40 अन्य यात्री भी थे सवार, ल…

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जादूरा में इलाके को घेर कर तलाश अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: गलवान घाटी में 15 जून को मारे गए चीनी सैनिक की तस्वीर आई सामने, भार…

वहीं, कल शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में एक पुलिस का पूर्व जवान था। मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था। एक अन्य आतंकवादी एक पंच की हत्या में भी शामिल था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com