Indian Army News: अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेंगे सेना के जवान, इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसी

Indian Army News: अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेंगे सेना के जवान, इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसी

Indian Army News: अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेंगे सेना के जवान, इंडियन आर्मी ने जारी की पॉलिसी

Indian Army News

Modified Date: December 25, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: December 25, 2025 11:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय सेना ने सोशल मीडिया उपयोग पर नई गाइडलाइन जारी की
  • जवान केवल "पैसिव ऑब्जर्वर" रहेंगे, पोस्ट/टिप्पणी नहीं कर सकेंगे
  • मैसेजिंग ऐप्स पर केवल परिचित व्यक्तियों से सामान्य जानकारी साझा करने की अनुमति

नई दिल्ली: Indian Army News भारतीय सेना ने अपने जवानों, अधिकारियों और कर्मियों के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है। अब सेना के जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन एक शर्त के साथ कि वे इसे केवल “पैसिव ऑब्जर्वर” के रूप में उपयोग करें और इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट या टिप्पणी न करें।

Indian Army News सेना के इस बदलाव का उद्देश्य है कि सेना के कर्मियों को “सूचना के डिजिटल युग” में जागरूक बनाना और संवेदनशील जानकारी के किसी भी संभावित या अनजान लोगों तक पहुंचने से रोकना है। यह संशोधित दिशानिर्देश कुछ दिन पहले जारी किए गए हैं और भारतीय सेना के सभी रैंक पर लागू होते हैं।

गौरतलब है कि सेना किसी भी तरह की साइबर-जासूसी या डेटा लीक की आशंका को सदैव सतर्क रहती है। नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब सेना के जवानों व अधिकारियों को इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘केवल देखने’ की अनुमति होगी। यानी सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल केवल देखने और मॉनिटर करने के लिए कर सकते हैं। यहां किसी भी प्रकार की टिप्पणी, राय, लाइक, शेयर, फॉरवर्ड या इंटरैक्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही किसी भी प्रकार का यूजर्स-जनित कंटेंट पोस्ट करना भी वर्जित है।

 ⁠

रक्षा अधिकारियों के अनुसार इन मैसेजिंग ऐप्स सिर्फ सामान्य, गैर-गोपनीय जानकारी का आदान–प्रदान किया जा सकेगा। मैसेजिंग ऐप पर चैट केवल ‘परिचित व्यक्तियों’ के साथ ही साझा की जा सकती है। यहां मैसेजिंग ऐप पर प्राप्तकर्ता की सही पहचान सुनिश्चित करने की पूरी जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की होगी। मैसेजिंग ऐप पर यह सभी नियम लागू होंगे। लिंक्डइन का उपयोग पर सीमित तौर पर ही किया जा सकेगा।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।