सेना पंजाब में वृहद युद्धाभ्यास करेगी |

सेना पंजाब में वृहद युद्धाभ्यास करेगी

सेना पंजाब में वृहद युद्धाभ्यास करेगी

:   Modified Date:  May 7, 2023 / 07:37 PM IST, Published Date : May 7, 2023/7:37 pm IST

चंडीगढ़, सात मई (भाषा) सेना पश्चिमी पंजाब में इस महीने विशाल युद्धाभ्यास करेगी ताकि वह अपनी युद्ध तैयरियों को परख सके। यह जानकारी रविवार को यहां जारी बयान में दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘इस अभ्यास की योजना सैन्य बलों की क्षमता, हाल में शामिल प्रणालियों, अद्यतन हथियारों एवं उपकरणों के प्रभाव को परखने के लिए बनाई गई है। साथ ही इस दौरान अतिसक्रिय रणनीति के तहत पश्चिमी मोर्चे पर सैनिकों की तैनाती अनुपात की भी जांच की जाएगी।’’

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नहर-आधारित कार्रवाई की संरचनाओं की सामरिक अवधारणाओं का सत्यापन और निर्माण युक्त क्षेत्र में दुश्मन के खिलाफ तेजी से दंडात्मक कार्रवाई इस युद्धाभ्यास अभ्यास की प्रमुख विशेषतायें होंगी।

बयान के मुताबिक यह युद्धाभ्यास अर्ध-विकसित इलाकों में भारतीय वायु सेना सहित सभी सशस्त्र बलों के हथियारों और सेवाओं के बीच तालमेल की परीक्षा होगी।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि हाल के समय में किया गया यह सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा जिसमें सेना के कमांडर, पश्चिमी कमान और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)