भारत-पाकिस्तान युद्ध की हीरक जयंती पर सेना की टाइगर डिवीजन ने 1,212 किमी साइकिल यात्रा पूरी की

भारत-पाकिस्तान युद्ध की हीरक जयंती पर सेना की टाइगर डिवीजन ने 1,212 किमी साइकिल यात्रा पूरी की

भारत-पाकिस्तान युद्ध की हीरक जयंती पर सेना की टाइगर डिवीजन ने 1,212 किमी साइकिल यात्रा पूरी की
Modified Date: December 30, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: December 30, 2025 4:09 pm IST

जम्मू, 30 दिसंबर (भाषा) सेना की ‘टाइगर डिवीजन’ ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की हीरक जयंती के अवसर पर 1,212 किलोमीटर की साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा जम्मू से शुरू होकर हिमाचल प्रदेश के केलांग तक गई और फिर विविध व कठिन मार्गों को पार कर वापस जम्मू लौटकर पूरी हुई।

बयान के अनुसार, इस यात्रा ने सैनिकों की शारीरिक सहनशीलता, मानसिक दृढ़ता और संकल्प की कड़ी परीक्षा ली। इसके साथ ही, इस अभियान ने उनके भीतर अनुशासन, सामूहिक कार्यक्षमता और साहस की भावना को और अधिक मजबूत किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान साइकिल टीम ने कई स्थानों पर पूर्व सैनिकों और स्कूल के छात्रों से बातचीत की। इन मुलाकातों से पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करने का अवसर मिला, साथ ही इसने सेना के मूल्यों, परंपराओं तथा विरासत को साझा कर युवाओं को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि यह साइकिल अभियान 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों के साहस और बलिदान को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। इसके साथ ही, यह ‘टाइगर डिवीजन’ की शारीरिक उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को भी पुनः स्थापित करता है।

भाषा

प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में