जम्मू, 16 मई (भाषा) भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सैनिकों की सटीक कार्रवाई की सराहना की।
उन्होंने सैनिकों से सतर्क और हर अभियान के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया।
पश्चिमी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने राइजिंग स्टार कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) लेफ्टिनेंट जनरल राजन सहरावत के साथ जम्मू और सांबा में अग्रिम स्थानों का दौरा किया और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों सहित सैनिकों के साथ बातचीत की।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)