दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त
Modified Date: December 31, 2025 / 01:13 am IST
Published Date: December 31, 2025 1:13 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री की जींस में छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त किया गया है।

विभाग ने बताया कि यात्री को सोमवार को रियाद से आने के बाद रोका गया। सामान की जांच के दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्री की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसकी तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप जींस में छिपाई गई पीले रंग की रासायनिक पेस्ट की दो पट्टियां बरामद की गईं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे सोने की बनी हैं। इनका कुल वजन 196.5 ग्राम है।’’

 ⁠

विभाग ने कहा कि सोना जब्त कर लिया गया है।

भाषा संतोष जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में