अरुणाचल के राज्यपाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मनाया अपना 72 वां जन्मदिन
अरुणाचल के राज्यपाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मनाया अपना 72 वां जन्मदिन
ईटानगर, 28 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. टी. परनाइक ने शनिवार को यहां समीप में नाहरलागुन स्थित ओजू मिशन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ कार्यक्रम में अपना 72वां जन्मदिन मनाया। यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अपनी पत्नी अनघा परनाइक के साथ राज्यपाल ने ओजू वेलफेयर एसोसिएशन (ओडब्ल्यूए) द्वारा संचालित स्कूल परिसर का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की, नवनिर्मित शैक्षणिक इमारत का दौरा किया और स्मार्ट क्लासरूम सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने राज्य में सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में ओडब्ल्यूए के दीर्घकालिक योगदान को प्रदर्शित करने वाली फोटो गैलरी की भी सराहना की।
बयान में कहा गया कि परनाइक बच्चों के उत्साह, अनुशासन और प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए। इनमें कई बच्चे सुविधाओं से वंचित हैं या फिर पिछड़े हैं।
उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने उन्हें सीखने के प्रति अपनी जिज्ञासा और प्रेम बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘शिक्षा का मतलब केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि इसका मतलब है चरित्र का निर्माण करना और अपनी वास्तविक क्षमता को खोजना।’’
उन्होंने छात्रों को प्यार से ‘चमकते सितारे’ कहकर संबोधित किया।
बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने बच्चों को ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने, ध्यान केंद्रित रखने और असफलता से न डरने की सलाह दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने स्कूल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधा रोपण अभियाना में भी भाग लिया तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारी और मूल्य आधारित जीवन जीने के संदेश को दोहराया।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



