अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई |

अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई

अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 20, 2021/12:08 pm IST

ईटानगर, 20 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से ज्यादा रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सात लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से कुल मामले 55,243 हो गए।

उन्होंने बताया कि कुल 54,915 लोग अब तक कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से सात मरीज शुक्रवार को ठीक हुए। राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 99.41 प्रतिशत है।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 280 पर ही बनी हुई है क्योंकि किसी नये मरीज की पिछले 24 घंटों में मौत नहीं हुई।

अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में अब 48 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 13,76,201 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

भाषा

नेहा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers