अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने प्रमुख अभियानों के लिए एनआईएमएएस निदेशक को पुरस्कृत किया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने प्रमुख अभियानों के लिए एनआईएमएएस निदेशक को पुरस्कृत किया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 07:21 PM IST

ईटानगर, 11 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को ‘राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान’ (एनआईएमएएस) के निदेशक कर्नल आर.एस. जामवाल को हाल ही में दो उच्च स्तरीय अभियानों का नेतृत्व करने के वास्ते ‘उत्कृष्टता के लिए राज्यपाल पदक’ प्रदान किया।

पूर्वोत्तर राज्य के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में स्थित संस्थान ने हाल ही में ब्रह्मपुत्र नदी राफ्टिंग अभियान और कंचनजंगा पर्वत पर चढ़ाई पूरी की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यहां राजभवन में पुरस्कार प्रदान करने के बाद परनाइक ने इन अभियानों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, जो साहसिक खेलों के क्षेत्र में राज्य को पहचान दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कारनामे अरुणाचली युवाओं की नई पीढ़ी को “बड़े सपने देखने, अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और साहसिक इतिहास में अपनी पहचान बनाने के लिए” प्रेरित कर सकते हैं।

राज्यपाल ने एनआईएमएएस से स्थानीय युवाओं को शामिल करते हुए अधिक गतिविधियां आयोजित करने का आग्रह किया तथा इस बात पर बल दिया कि एवरेस्ट चोटी को फतह करने वालों सहित राज्य के पर्वतारोहियों में अपार क्षमताएं हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप