Jabalpur Satta News/ Image Source : IBC24
Jabalpur Satta News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। स्कूल के सामने एक युवक खुलेआम सट्टा खिला रहा है। वीडियो के वायरल होते ही तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को उसके साथी के साथ सट्टा-पट्टी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
Jabalpur Satta News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला चरगवां थाना क्षेत्र का है। यहाँ एक युवक खुलेआम स्कूल के सामने सट्टा खिला रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक खुलेआम सट्टा का नंबर लिखते नज़र आ रहा है।युवक की पहचान सूर्य प्रकाश चौबे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से सट्टा खिलाता था।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्य प्रकाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक सट्टा-पट्टी भी जब्त की है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।