अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में रिकॉर्ड 56 प्रतिशत मतदान हुआ

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में रिकॉर्ड 56 प्रतिशत मतदान हुआ

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में रिकॉर्ड 56 प्रतिशत मतदान हुआ
Modified Date: December 15, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: December 15, 2025 7:49 pm IST

ईटानगर, 15 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को स्थानीय निकाय चुनावों में 56.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के साथ-साथ ईटानगर और पासीघाट के नगर निकायों के लिए मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम के कारण शुरुआती घंटों में कम मतदान हुआ, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आई।

 ⁠

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के सचिव तारू तालो ने बताया कि विभिन्न जिलों से रिपोर्ट अभी तक अघतन नहीं हुई हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच छिटपुट झड़पों की घटनाओं को छोड़कर मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों में मतदान का अनुमानित प्रतिशत शाम चार बजे मतदान बंद होने तक 53.60 प्रतिशत था, जबकि इटानगर और पासीघाट नगर निकायों के लिए मतदान प्रतिशत क्रमशः 55.3 और 60.10 प्रतिशत दर्ज किया गया।

तालो ने कहा कि निर्धारित समय के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा क्योंकि कई लोग मतदान केंद्रों के अंदर लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं।

शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एसईसी ने 40,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और लगभग 15,000 मतदान कर्मचारियों को तैनात किया है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग जिले के 11-ग्यांगखार मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सत्तारूढ़ भाजपा ने पहले ही 58 जिला परिषद सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को एक सीट मिली है। इसके अलावा, ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) में भी भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत सीट के लिए भाजपा के 5,037 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

कुल मिलाकर 186 जिला परिषद सीट के लिए 440 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि 16 आईएमसी वार्ड के लिए 39 और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के आठ वार्ड के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कुल मिलाकर, 8,31,648 मतदाता अपना वोट डालने के लिये पात्र हैं, जिनमें पंचायत निकायों के लिए 7,59,210 और नगर निकाय चुनावों के लिए 72,438 मतदाता शामिल हैं।

एसईसी ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए 2,171 मतदान केंद्र, आईएमसी के लिए 67 और पीएमसी के लिए 12 मतदान केंद्र हैं।

मतगणना 20 दिसंबर को होगी।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में