Ujjain Hotel Video: होटल में रंगे हाथों पकड़ा गया युवक, संचालक की मिली भगत से हो रहा था ये काम, हिंदूवादी संगठन ने कमरे में दी दबिश, उड़ गए सबके होश
Ujjain Hotel Video: होटल में रंगे हाथों पकड़ा गया युवक, संचालक की मिली भगत से हो रहा था ये काम, हिंदूवादी संगठन ने कमरे में दी दबिश, उड़ गए सबके होश
Ujjain Hotel News/Image Source: IBC24
- महाकाल थाना क्षेत्र में बड़ा खुलासा
- होटल में नियमों की अनदेखी
- हिंदू नाम बताकर ठहरा युवक पकड़ा गया
उज्जैन: Ujjain Hotel Video: महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी चौराहे के पास स्थित होटल वेलवेट को लेकर कथित लव जिहाद और नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठन की पदाधिकारी नीलू चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित मामला होटल वेलवेट का है, जिसके संचालक का नाम समीर भाई बताया जा रहा है।
हिंदू नाम बताकर ठहरा युवक पकड़ा गया (Ujjain Hotel Velvet case)
Ujjain Hotel Video: नीलू चौहान के अनुसार, महाकाल क्षेत्र संवेदनशील इलाका है और इसके बावजूद आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल संचालकों को जानकारी होने के बावजूद एक ही आईडी पर चार-चार लोगों को कमरे दिए जाते हैं। संगठन को सूचना मिलने पर होटल में जाकर जाँच की गई, जहाँ एक युवक को पकड़ा गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि युवक का नाम मेहताब मोहम्मद है, जो चंडीगढ़ का निवासी है। आरोप है कि युवक ने होटल में ठहरने के लिए हिंदू नाम “कुलदीप” बताकर गलत पहचान पत्र प्रस्तुत किया था।
Ujjain Hotel Video: संगठन की शिकायत के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। नीलू चौहान ने प्रशासन से इस तरह के मामलों पर सख्ती बरतने की माँग की है। वहीं, पूरे मामले पर महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि गुदरी चौराहे के पास स्थित होटल वेलवेट से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में होटल द्वारा ठहरने वाले लोगों की जानकारी और आईडी का रिकॉर्ड नहीं रखने की बात सामने आई। जाँच और सत्यापन में शिकायत सही पाई गई है।
यह भी पढ़ें
- चलती कार में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का शर्मनाक कांड! लड़की की चीख सुनकर पुलिस ने किया पीछा, फिर जो कुछ हुआ देख हैरान रह गई पुलिस
- बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने पदभार संभाला, BJP दफ्तर में अमित शाह और जेपी नड्डा ने किया स्वागत, उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

Facebook



