Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 :’अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने मुख्यमंत्री रहकर दिल्ली को लूटने का काम किया’- सांसद योगेंद्र चंदोलिया

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 :'अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने मुख्यमंत्री रहकर दिल्ली को लूटने का काम किया'- सांसद योगेंद्र चंदोलिया

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 9:41 am IST

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 :  दिल्ली। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने मुख्यमंत्री रहकर दिल्ली को लूटने का काम किया है… मोहल्ला क्लीनिक को तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए… इन्होंने(AAP) मोहल्ला क्लीनिक की दुकान रिश्वत और कालाबाजारी के लिए शुरू की थी… आज AAP टूटने की कगार पर है…”

 

 


Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ा त्योहार है। सनातन धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति कुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के बारे में सोचता है। मैं भी इसी इरादे से आया हूं। योगी जी की सरकार ने इस महाकुंभ के लिए जिस तरह से व्यवस्था की है, उसे दुनिया याद रखेगी।”

व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मुलाकात

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने, व्यापारिक सहयोग बढ़ाने, अवैध प्रवास की चुनौतियों का समाधान करने और वैश्विक शांति सुनिश्चित करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। दोनों देशों ने आपसी व्यापार संतुलन और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। दोनों नेताओं ने वैश्विक आतंकवाद, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन बातचीत की। उन्होंने एक सुरक्षित और समृद्ध वैश्विक माहौल सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘सच्चा दोस्त’ बताया और उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली रिश्तों में से एक बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए पुनः चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं और अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

WPL 2025 का आगाज आज

 Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 : महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आयोजन 14 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी चार अलग-अलग शहरों में की जाएगी, जिससे यह और भी रोमांचक हो जाएगा। टूर्नामेंट की ओपनिंग भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच 14 फरवरी को होगी।

इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं:

  • दिल्ली कैपिटल्स
  • गुजरात जायंट्स
  • मुंबई इंडियंस
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • यूपी वारियर्स

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

सीएम मोहन यादव का आज का दौरा

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav Tour) का 14 फरवरी का दिन कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगा। दिनभर विभिन्न सरकारी और प्रशासनिक बैठकों के साथ-साथ वे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav Tour) सुबह 10:30 बजे सीएम हाउस के समत्व भवन में जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सुबह 11:30 बजे खनिज विभाग (DMF फंड) से संबंधित कार्यों की स्वीकृति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक प्रदेश में खनिज निधि (DMF) के प्रभावी उपयोग और विकास कार्यों की स्वीकृति पर केंद्रित होगी। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री संयुक्त चेतना वैश्विक सम्मेलन की उद्घाटन कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होंगी। रात्रि 6:30 बजे  मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav Tour) भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक दल भी उपस्थित रहेगा।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

सीएम विष्णुदेव साय इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Hindi Today News and LIVE Update 14 February 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai Tour ) आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह महासम्मेलन कोनपारा गांव में आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिनिधि, नेता और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक – खड़िया समाज महासम्मेलन में शामिल होंगे और समाज के लोगों से संवाद करेंगे। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  समाज की सामाजिक और आर्थिक उन्नति को लेकर चर्चा, विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं पर विचार-विमर्श।

 
Flowers