Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पुनः शुरू होगी। इसी के मद्देनजर आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रखे हुए है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

Liquor worth crores seized during elections in Chhattisgarh || Image- Matrubhoomi English

Modified Date: February 13, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: February 13, 2025 11:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में जारी है नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव
  • आबकारी विभाग ने छेड़ा है अभियान
  • चुनावी और अवैध शराब के खिलाफ चल रहा है अभियान

Liquor worth crores seized during elections in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यह अभियान 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच चलाया गया, जिसमें कई जिलों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया गया।

Read More: CRPF jawan Firing News: सीआरपीएफ के जवान ने अपने ही साथियों पर खोला फायर.. 2 जवानों की दर्दनाक मौत, खुद भी किया सुसाइड..

7 जिलों में छापेमारी, करोड़ों की जब्ती

यह कार्रवाई कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, बेमेतरा, बलौदाबाजार और राजधानी रायपुर सहित कुल 7 जिलों में की गई। इस दौरान 3 करोड़ 83 लाख 47 हजार 950 रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और परिवहन में इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त किए गए।

 ⁠

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चला अभियान

Liquor worth crores seized during elections in Chhattisgarh: यह विशेष अभियान आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता के निर्देश पर संचालित किया गया। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद भी कार्रवाई लगातार जारी रही।

Read Also: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के 14000 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को मंजूरी, मान कैबिनेट का बड़ा फैसला

15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पुनः शुरू होगी। इसी के मद्देनजर आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रखे हुए है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown