Arvind Kejriwal get Bail: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी
Arvind Kejriwal gets bail: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी
Today News and LIVE Update 15 September
नई दिल्ली: Arvind Kejriwal get Bail दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज गुरुवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग में केजरीवाल को जमानत दी गई है।
आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका मंजूर कर ली। उन्हें 1 लाख रुपये के जमानत बांड पर बेल मिली। जांच ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का वक्त मांगा है।
Delhi excise policy case | Rouse Avenue court allows the bail application of CM Arvind Kejriwal and grants bail to him on a bail bond of Rs 1 lakh
(File photo) pic.twitter.com/kAsqVTYVtu
— ANI (@ANI) June 20, 2024
कल जेल से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। बताया जा रहा है कि वे कल यानी शुक्रवार को जेल से बाहर आ जाएंगे। फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मई को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। अब गिरफ्तार के 91 दिन बाद केजरीवाल को राउज एवेन्यू ने जमानत दे दी है।
Read More : कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का विरोध, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प
आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने जमानत याचिका के साथ-साथ केजरीवाल के इस दावे का विरोध किया, जिसमें कहा गया कि आबकारी नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी को खुद के आरोपों को साबित करने का कोई सबूत नहीं है।

Facebook



