Kerala Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
जयपुर। Today Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान में अनेक जगह शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सबसे अधिक 114 मिलीमीटर बारिश बिजोलिया (भीलवाड़ा) में हुई। वहीं फुलेरा (जयपुर), रामगंजमंडी (कोटा), शाहपुरा (भीलवाड़ा), दानपुर (बांसवाड़ा) में 110 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी अनेक स्थानों पर 10 से लेकर 90 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
वहीं गुरूवार को दिन में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार अपने सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी।
Today Weather Update: मानूसन के प्रभाव से 20 जून को भी उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।