भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर एएसआई ने स्मारकों को किया रोशन |

भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर एएसआई ने स्मारकों को किया रोशन

भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर एएसआई ने स्मारकों को किया रोशन

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 09:57 PM IST, Published Date : December 1, 2022/9:57 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर केंद्र द्वारा सरंक्षित स्मारकों को बृहस्पतिवार से एक सप्ताह के लिए रोशन किया गया जिनमें यूनेस्को विश्व विरासत सूची के स्मारक भी शामिल हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को बताया था कि एक से सात दिसंबर के बीच, उसके द्वारा संरक्षित 100 स्मारकों को रोशन किया जाएगा और विरासत ढांचों पर ‘‘ जी-20 के लोगो (प्रतीक चिह्न) को रेखांकित किया जाएगा।’’

एएसआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘भारत को जी-20 की आज अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में स्मारकों को रोशनी से जगमग करने की शुरुआत कर दी गई है। सभी 100 स्मारकों को आज से रोशन किया गया है।’’

अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला से लेकर गुजरात में मोढेरा सूर्य मंदिर और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर तथा बिहार में शेरशाह सूरी के मकबरे तक 100 ऐसे स्मारकों में रोशनी की जाएगी।

भारत के एक दिसंबर को जी-20 की एक साल की अध्यक्षता संभालने के बाद, इस अवधि के दौरान देश में 55 स्थानों पर समूह की 200 से अधिक बैठकें होंगी।

जी-20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के शेरपा मिलेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers