औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए एएसआई लगातार ऐहतियाती कदम उठा रहा : सरकार

औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए एएसआई लगातार ऐहतियाती कदम उठा रहा : सरकार

औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए एएसआई लगातार ऐहतियाती कदम उठा रहा : सरकार
Modified Date: April 4, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: April 4, 2025 12:36 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगातार ‘ऐहतियाती कदम’ उठा रहा है।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा को बृहस्पतिवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उनसे पूछा गया था कि क्या यह सच है कि औरंगजेब का मकबरा एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक है, और यदि ऐसा है, तो क्या इन विवरणों का उल्लेख एएसआई की वेबसाइट पर किया गया है या हाल ही में मिली धमकियों के कारण ब्यौरा हटा दिया गया है ?

 ⁠

शेखावत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में औरंगजेब का मकबरा एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक है। यह विवरण एएसआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।’’

औरंगजेब का मकबरा एएसआई के औरंगाबाद सर्कल के अधिकार क्षेत्र में आता है।

केंद्रीय मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या एएसआई के संज्ञान में यह बात आई है कि इस संरक्षित स्मारक को चरमपंथी समूहों द्वारा क्षति पहुंचाए जाने का खतरा है; और यदि ऐसा है, तो इस स्मारक की सुरक्षा के लिए एएसआई द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?

शेखावत ने कहा ‘‘एएसआई इस संरक्षित स्मारक को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर लगातार ऐहतियाती कदम उठा रहा है। इसमें मकबरे के चारों ओर 12 फुट ऊंची धातु की चादर उपलब्ध कराना, अतिक्रमणकारियों की जांच के लिए आसपास की दीवारों पर कांटेदार तार लगाना, ‘मल्टी टास्किंग स्टाफ’ के अलावा निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और एएसआई अधिकारियों द्वारा नियमित अंतराल पर निरीक्षण करना शामिल है।’’

भाषा मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में