असम और मप्र के मुख्यमंत्रियों ने गुवाहाटी में मुलाकात की, विकास रणनीतियों पर हुई चर्चा
असम और मप्र के मुख्यमंत्रियों ने गुवाहाटी में मुलाकात की, विकास रणनीतियों पर हुई चर्चा
गुवाहाटी, नौ जनवरी (भाषा) असम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बृहस्पतिवार को गुवाहाटी में मुलाकात की और इस दौरान जन-केंद्रित पहलों सहित विकास रणनीतियों और सुशासन पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने समावेशी विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
सीएमओ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल से जारी एक पोस्ट में बताया, ‘‘आज माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की।’’
इसके मुताबिक, ‘‘विचार-विमर्श विकास रणनीतियों, शासन और जन-केंद्रित पहलों पर केंद्रित था, जिसमें सहकारी संघवाद को मजबूत करना और समावेशी विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना शामिल था।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook


