असम मंत्रिमंडल ने कोयला मंत्रालय से 500 मेगावाट बिजली की खरीद को मंजूरी दी

असम मंत्रिमंडल ने कोयला मंत्रालय से 500 मेगावाट बिजली की खरीद को मंजूरी दी

असम मंत्रिमंडल ने कोयला मंत्रालय से 500 मेगावाट बिजली की खरीद को मंजूरी दी
Modified Date: August 14, 2025 / 11:38 am IST
Published Date: August 14, 2025 11:38 am IST

गुवाहाटी, 14 अगस्त (भाषा) असम मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कोयला मंत्रालय से 500 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ किया कि लोगों को किफायती दाम में बिजली उपलब्ध कराने के लिए 5.79 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदी जाएगी।

मंत्रिमंडल ने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए कार्बी आंगलोंग में 1,500 मेगावाट की ‘पंप भंडारण’ परियोजना को भी मंजूरी दी है।

 ⁠

शर्मा ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने यह सुनिश्चित करने के लिए 2025-26 में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान असम योजना’ के कार्यान्वयन के उद्देश्य से शेष 325 करोड़ रुपये को वित्तीय मंजूरी दी कि सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले और लाभार्थियों को नकदी रहित चिकित्सकीय सेवा मिलती रहे।

मंत्रिमंडल ने असम एकीकृत भवन निर्माण (विनियमन) उपनियम, 2022 में संशोधन को भी मंजूरी दी है ताकि उद्योगों के विकास और व्यापार को सुगम बनाने के लिए हरित भवनों के निर्माण को प्रोत्साहन मिले।

उन्होंने कहा कि इस संशोधन से छोटे भूखंडों को शहरी नियोजन की ‘पारगमन-उन्मुख विकास’ (टीओडी) नीति का लाभ मिल सकेगा और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध होगी।

शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने धुबरी और विश्वनाथ जिलों में मिशन बसुंधरा योजना के तीसरे संस्करण के तहत गैर-कृषि उद्देश्यों के पुनर्वर्गीकरण और हस्तांतरण को विनियमनित करने के लिए आठ प्रस्तावों के पुन: वर्गीकरण को मंजूरी दे दी है।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में