असम के मंत्रिमंडल ने स्कूलों के निर्माण के लिए 455 करोड़ रुपये मंजूर किए
असम के मंत्रिमंडल ने स्कूलों के निर्माण के लिए 455 करोड़ रुपये मंजूर किए
गुवाहाटी, एक जनवरी (भाषा) असम मंत्रिमंडल ने राज्य भर में 100 स्कूलों के निर्माण के लिए 455 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जिसका उद्देश्य शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने गुवाहाटी में महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल (एमएमसीएच) और कालापहाड़ परिसर के आसपास केंद्रित एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 1,201.16 करोड़ रुपये की राशि को भी मंजूरी दी।
नववर्ष पर मुख्यमंत्री और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बातचीत के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई।
असम के मंत्रिपरिषद ने पिछले पांच वर्षों में प्रतिवर्ष औसतन 40 बैठकें करते हुए मंत्रिमंडल की कुल 188 बैठकें की हैं।
शर्मा ने बताया कि 2025 में मंत्रिमंडल की 43 बैठकें हुईं। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले पांच वर्षों में 2,589 निर्णय लिये हैं।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



