असम के मुख्यमंत्री और नॉर्वे की राजदूत ने भविष्य में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

असम के मुख्यमंत्री और नॉर्वे की राजदूत ने भविष्य में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

असम के मुख्यमंत्री और नॉर्वे की राजदूत ने भविष्य में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की
Modified Date: April 25, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:26 pm IST

गुवाहाटी, 25 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और भारत में यूरोपीय देश नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर के बीच हुई बैठक में हरित ऊर्जा से लेकर टिकाऊ विमानन ईंधन (एसएएफ) तक विभिन्न क्षेत्रों में असम तथा नॉर्वे के बीच सहयोग के अवसरों पर चर्चा हुई।

राज्य के दौरे के बीच स्टेनर ने बृहस्पतिवार शाम असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने जैव रिफाइनरी, हरित अमोनिया आदि जैसे साझा हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की। हरित ऊर्जा और अन्य उभरते क्षेत्रों में नॉर्वे तथा असम के बीच संभावित सहयोग की संभावना तलाशी।’’

 ⁠

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि चर्चा में जैव-रिफाइनरी, हरित अमोनिया और एसएएफ जैसे आपसी हित के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

शर्मा ने असम की हरित ऊर्जा पहल का जिक्र किया और नॉर्वे के साथ भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की

राजदूत स्टेनर ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये भविष्य में सहयोग को लेकर रुचि व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘सार्थक बैठक के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को धन्यवाद। हम साझा हितों के क्षेत्रों में भविष्य में होने वाली वार्ताओं के लिए तत्पर हैं।’’

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में