असम: उल्फा के चार उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
असम: उल्फा के चार उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
(तस्वीर के साथ)
गुवाहाटी, 29 नवंबर (भाषा) उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असोम (उल्फा-इंडिपेंडेंट) के चार सदस्यों ने बुधवार को असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ हथियार तथा गोला-बारूद भी सौंपे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने उग्रवादी संगठन के सदस्यों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए कहा, ‘‘आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आपने आत्मसमर्पण किया है। बल्कि यह कहें कि आप सभी ने घर वापसी की है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व उग्रवादियों को सरकारी नियम और सुविधाओं के अनुसार पुनर्वास किया जाएगा।
आत्मसमर्पण करने वाले उल्फा (आई) उग्रवादियों ने थाईलैंड निर्मित दो हथगोले, एक ऑस्ट्रिया निर्मित पिस्तौल और नौ मिमी पिस्तौल की 25 गोलियां पुलिस को सौंपे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) हिरेन चंद्र नाथ ने कहा कि उल्फा (आई) के कुल 14 सदस्य इस साल अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इन पूर्व उग्रवादियों ने अपने आत्मसमर्पण के दौरान विभिन्न प्रकार के हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी सौंपे हैं।
नाथ ने बताया, ‘‘2023 में उल्फा (आई) द्वारा कुल पांच वारदातों को अंजाम दिया गया।समूह के कुल 16 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए और पुलिस कार्रवाई में एक उग्रवादी मारा गया।’’
भाषा खारी धीरज
धीरज

Facebook



