असम सरकार ने सभी सरकारी मदरसों को बंद करने वाला विधेयक पेश किया

असम सरकार ने सभी सरकारी मदरसों को बंद करने वाला विधेयक पेश किया

असम सरकार ने सभी सरकारी मदरसों को बंद करने वाला विधेयक पेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 28, 2020 10:39 am IST

गुवाहाटी, 28 दिसंबर (भाषा) असम सरकार ने एक अप्रैल 2021 से राज्य में सभी सरकारी मदरसों को बंद करने और उन्हें स्कूलों में बदलने संबंधी एक विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश किया।

विपक्ष की आपत्ति के बावजूद शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन असम निरसन विधेयक, 2020 को पेश किया।

विधेयक में दो मौजूदों कानूनों असम मदरसा शिक्षा (प्रांतीयकरण) कानून, 1995 और असम मदरसा शिक्षा (कर्मचारियों की सेवा का प्रांतीयकरण और मदरसा शिक्षण संस्थानों का पुनर्गठन) कानून, 2018 को निरस्त करने का प्रस्ताव दिया गया है।

 ⁠

शर्मा ने कहा, ‘‘विधेयक निजी मदरसे पर नियंत्रण और उनको बंद करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि विधेयक के ‘लक्ष्यों और उद्देश्यों के बयान’ में ‘निजी’ शब्द गलती से शामिल हो गया।

उन्होंने कहा कि सभी मदरसे उच्च प्राथमिक, उच्च और माध्यमिक स्कूलों में बदले जाएंगे और शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा।

मंत्री ने पूर्व में कहा था कि असम में सरकार संचालित 610 मदरसे हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में