असम सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत: हिमंत

असम सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत: हिमंत

असम सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत: हिमंत
Modified Date: August 23, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: August 23, 2025 8:39 pm IST

मोरीगांव (असम), 23 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की सबसे बड़ी महिला उद्यमिता सहायता योजना ‘‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’’ का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।

शर्मा ने कहा कि यह राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

शर्मा मोरीगांव जिले के जागीरोड विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के तहत आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जागीरोड विधानसभा क्षेत्र की लगभग 38,000 महिलाओं को इस योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने उन आरोपों को खारिज किया कि यह योजना अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने वाले लाभार्थी तैयार करने के लिए लाई गई है।

उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनमें उद्यमिता की भावना विकसित कर समाज को मजबूत करने के लिए है।

शर्मा ने जागीरोड में प्रस्तावित टाटा सेमीकंडक्टर संयंत्र के कर्मचारियों के लिए कार्यरत महिलाओं के छात्रावास की आधारशिला भी रखी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम जागीरोड में असम के तकनीकी परिदृश्य का भविष्य ही नहीं गढ़ रहे, बल्कि उसके आसपास अनुकूल माहौल भी बना रहे हैं। कार्यरत महिलाओं का छात्रावास तय समय पर तैयार हो जाएगा, जिससे ओएसएटी संयंत्र की महिला कर्मचारियों को मदद मिलेगी।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि यह 10 मंजिला छात्रावास होगा जिसमें 830 बिस्तरों की क्षमता होगी और इसकी परियोजना लागत 142 करोड़ रुपये है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में