असम : 80 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम : 80 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम : 80 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 15, 2022 11:22 am IST

दिफू (असम), 15 जुलाई (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 80 लाख रुपये की हेरोइन जब्त कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम नगालैंड के दीमापुर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को दोक्मोका में पुलिस के एक गश्ती दल ने रोका। उनके पास से साबुन के डिब्बे में 122.22 ग्राम मादक पदार्थ और करीब पांच हजार रुपये जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि बिहार के वैशाली जिले के निवासी एक पुरुष और असम के मोरीगांव की एक महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपये कीमत है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में