असम: अफीम जब्त, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार
असम: अफीम जब्त, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार
दिफू, दो जनवरी (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार को 2.7 किलोग्राम अफीम जब्त कर पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बोकाजन उपमंडल के खटखटी में एक जांच चौकी पर एक ट्रक को रोका गया और उसकी गहन तलाशी ली गई।
पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान अफीम के दो पैकेट बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि ट्रक नगालैंड के दीमापुर से आ रहा था और ट्रक से पकड़े गए लोग पंजाब के रहने वाले थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।”
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



