असम पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अफीम जब्त की

असम पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अफीम जब्त की

असम पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अफीम जब्त की
Modified Date: October 25, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: October 25, 2024 6:00 pm IST

दिफू (असम), 25 अक्टूबर (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अफीम जब्त की और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिलई पुलिस थाने के अंतर्गत सिक्स माइल क्षेत्र में वाहनों की जांच तेज कर दी।

पुलिस ने जांच के दौरान मणिपुर से गुवाहाटी जा रहे एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली।

 ⁠

तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के अगले हिस्से में छिपाकर रखे गए 11.5 किलोग्राम वजन के 12 पैकेट प्रतिबंधित पदार्थ मिले।

चालक की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिलई पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में