दिल्ली के ‘सामंतियों’ और तेलंगाना की जनता की लड़ाई है विधानसभा चुनाव: बीआरएस नेता रामाराव |

दिल्ली के ‘सामंतियों’ और तेलंगाना की जनता की लड़ाई है विधानसभा चुनाव: बीआरएस नेता रामाराव

दिल्ली के ‘सामंतियों’ और तेलंगाना की जनता की लड़ाई है विधानसभा चुनाव: बीआरएस नेता रामाराव

:   Modified Date:  November 15, 2023 / 08:47 PM IST, Published Date : November 15, 2023/8:47 pm IST

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने बुधवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव दिल्ली के ‘सामंती लोगों’ और तेलंगाना की जनता की लड़ाई बनने जा रही है।

वेमुलवाडा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए रामाराव ने कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह छह दशक में लोगों को बिजली और पानी नहीं दे सकी और फिर भी दोबारा वोट मांगने आ रही है।

रामाराव के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुकाबले के लिए डी के शिवकुमार (कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री) और राहुल गांधी को ला रहे हैं और भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अनेक मंत्रियों को ला रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं कहता हूं कि यह दिल्ली के ‘सामंतियों’ और तेलंगाना की जनता के बीच लड़ाई है।’’

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)