बाड़मेर में सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर में सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर में सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: June 30, 2021 8:40 am IST

जयपुर, 30 जून (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को सिवाना (बाड़मेर ) में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को एक शख्स से 10,500 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि सहायक अभियंता प्रतापाराम नया ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में 10,500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को आरोपी सहायक अभियंता प्रतापाराम को परिवादी से रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोनी के मुताबिक, आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

 ⁠

भाषा पृथ्वी

मनीषा नोमान

नोमान


लेखक के बारे में