Kanpur News

Kanpur News: दिल दहला देने वाली वारदात..हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सहायक अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

Kanpur News: दिल दहला देने वाली वारदात..हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सहायक अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 07:00 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यर ट्रांसप्लांट के दौरान एक सहायक अभियंता की मौत।
  • इंजेक्शन लगाने पर बिगड़ी थी तबीयत।
  • मृतक की पत्नी ने पुलिस में की शिकायत।

कानपुर। Kanpur News: कानपुर से एक दिल दहलना देने वाली घटना सामने आई है जहां हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान एक सहायक अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर पर बिना जानकारी के इलाज और लापरवाही से मौत के आरोपों को जांच में शामिल किया है।

Read More: Indian Army Press Conference: भारत की तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दे रहे जानकारी

बता दें कि, यह मामला बीते 14 मार्च का है। जब पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। इंजेक्शन लगाने पर पहले तो अभियंता के चेहरे पर सूजन आई फिर मौत हो गई। उन्हें पहले एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर स्थिति में रीजेंसी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पत्नी ने बताया, वह दोनों बच्चों को लेकर मायके गई थी। इसी दौरान कल्याणपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से संपर्क करके पति ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। पत्नी ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना के बाद से क्लिनिक की डॉक्टर अनुष्का तिवारी फरार हैं और उनका फोन भी बंद है।

Read More: Stock Split: इस हफ्ते हो रहा है 100 रुपये के शेयर का बंटवारा, 26% चढ़ चुका है दाम, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह

Kanpur News: परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टर ने बिना किसी ठोस जानकारी के इलाज शुरू किया और फिर परिवार को बिना सूचित किए अस्पताल छोड़कर चली गईं। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने रावतपुर थाने से लेकर ACP, DCP, और पुलिस कमिश्नर तक सभी से इस मामले की शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने CM पोर्टल पर शिकायत की और FIR दर्ज हुई। पुलिस ने डॉक्टर पर बिना जानकारी के इलाज और लापरवाही से मौत के आरोपों को जांच में शामिल किया है।