Stock Split: इस हफ्ते हो रहा है 100 रुपये के शेयर का बंटवारा, 26% चढ़ चुका है दाम, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह
Stock Split: इस हफ्ते हो रहा है 100 रुपये के शेयर का बंटवारा, 26% चढ़ चुका है दाम, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह
(Stock Split, Image Credit: Meta AI)
- Virat Leasing Ltd का स्टॉक 2 हिस्सों में बंटेगा।
- स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025 तय की गई है।
- शेयर ने 1 महीने में 26% और साल में 32% की तेजी दिखाई।
Stock Split: दरअसल, इस सप्ताह दो कंपनियों के शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) होने वाला है, जिनमें से एक कंपनी Virat Leasing Ltd है। कंपनी ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में विभाजित करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद हर शेयर की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी। यानी निवेशकों को एक शेयर की जगह दो शेयर मिलेंगे।
रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025
कंपनी ने एक्सचेंज को दिए गए जानकारी में बताया है कि इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025 निर्धारित की गई है, जो कि आने वाले शुक्रवार को है। इसका मतलब है कि जो निवेशक 16 मई तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखेंगे, वही इस स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे। उस दिन कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेंगे।

शेयर में तेजी का दौर
शुक्रवार, 9 मई 2025 को Virat Leasing Ltd के शेयरों में 4.98% की अच्छी तेजी देखने को मिली और शेयर 90.20 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक महीने में शेयर ने करीब 26% का बढ़िया रिटर्न दिया है। वहीं साल 2025 में अब तक इसमें 32% की बढ़त दर्ज की गई है। एक साल में शेयर होल्ड करने वालों को 41% का फायदा हुआ है, जो कि सेंसेक्स की 10% की बढ़त से काफी अधिक है।
कंपनी की स्थिति और जानकारी
बीएसई पर Virat Leasing Ltd का 52 सप्ताह का हाई 142.10 रुपये और लो 53 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 117.80 करोड़ रुपये है। यह कंपनी आईपीओ की जगह एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, जो कि 18 से 22 अप्रैल 2024 के बीच खुला था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



