सीमा सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
सीमा सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
बीकानेर/जयपुर, सात जून (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सहायक उप निरीक्षक की सोमवार रात चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि हादसा गढवाला गांव के पास का है, जहां बालकिशन (50) चलती ट्रेन से गिर गए थे। दूसरे ट्रैक पर आ रही एक अन्य ट्रेन के लोको पायलट ने घायल व्यक्ति को देखकर अधिकारियों को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि उन्हें पीबीएम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बालकिशन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सहायक उप निरीक्षक थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
भाषा सं कुंज पृथ्वी निहारिका
निहारिका

Facebook



