पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की मौत, बिजली आपूर्ति बाधित
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की मौत, बिजली आपूर्ति बाधित
पेशावर, 24 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान के कारण रविवार को तीन बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि रविवार तड़के डेरा इस्माइल खान जिले और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे छत गिरने की घटनाओं समेत विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग घायल हो गए।
फैजी ने बताया कि घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया और 24 से अधिक लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस बीच ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में ‘लोअर दीर’ जिले के मैदान के टिकाटक इलाके में एक घर की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे डेरा इस्माइल खान के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
पेशावर, मरदान, उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान तथा अन्य जिलों में भारी बारिश हुई जबकि पालंद्री में लगातार बारिश से भूस्खलन की आशंका बढ़ गई।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और तत्काल राहत एवं चिकित्सा सेवा प्रदान किए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने 30 अगस्त तक देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और कराची में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
एनडीएमए ने यह चेतावनी ऐसे समय दी है जब देश 26 जून से 20 अगस्त तक रहे मानसून के प्रकोप से जूझ रहा है, जिसमें शनिवार तक 788 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 1,018 घायल हुए हैं।
भाषा सिम्मी देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



