केंद्र सरकार ने की 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, यहां होगा अटल का अंतिम संस्कार

केंद्र सरकार ने की 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, यहां होगा अटल का अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - August 16, 2018 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। 

बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम चार बजे राजघाट के समीप शांतिवन में बने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा। अभी उनके पार्थिव शरीर को उनके नई दिल्ली स्थित आवास में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- क्रीमी लेयर के आधार पर एससी/एसटी कर्मचारी प्रमोशन से नहीं होंगे वंचित

इसे देखते हुए राष्‍ट्रीय स्‍मृति पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है राष्ट्रीय स्मृति में सफाई अभियान जाड़ी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट राष्‍ट्रीय स्‍मृति के अंदर और बाहर तैनात है

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी के निधन के बाद 18-19 अगस्त को दिल्ली में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई है।

वेब डेस्क, IBC24