अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, एम्स पहुंचकर पीएम मोदी ने जाना स्वास्थ्य का हालचाल | Atal bihari Vajpayee Health :

अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, एम्स पहुंचकर पीएम मोदी ने जाना स्वास्थ्य का हालचाल

अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, एम्स पहुंचकर पीएम मोदी ने जाना स्वास्थ्य का हालचाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : August 15, 2018/5:07 pm IST

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ गई है। लंबे समय से एम्स में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वाजपेयी को पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी तबीयत का हालचाल जानने पीएम नरेंद्र मोदी अस्पताल पहुंचे। बुधवार को एम्स के निदेशक ने प्रधानमंत्री को वाजपेयी की सेहत की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर पांचवीं बार फहराया तिरंगा, जानें मोदी के भाषण में क्या रहा खास

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से ही अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बनी हुई थी। एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के सेहत से जुड़ी जानकारी उन्हें दी।

ये भी पढ़ें-PM मोदी के भाषण से 50 लाख कर्मचारियों को निराशा, लेकिन उम्मीद अभी बाकी है…

पिछले एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गईं। मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है।

वेब डेस्क IBC24