अतीक अहमद और उसके बेटे पर एक और अपहरण केस में आरोप तय, हो सकती है इतनी सजा!
Atiq Ahmed charged in another kidnapping case : माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है।
Atiq Ahmed Latest Live Updates
लखनऊ : Atiq Ahmed charged in another kidnapping case : माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। अतीक अहमद और उसके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक और उसके बेटे उमर पर व्यापारी मोहित जायसवाल का अपहरण करके पिटाई करने और संपत्ति लिखाने के मामले में आरोप तय हो गए हैं। इस सुनवाई के दौरान अतीक अहमद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था।
अतीक अहमद और उसके बेटे पर आरोप तय
Atiq Ahmed charged in another kidnapping case : लखनऊ की CBI कोर्ट में अतीक अहमद और उसके बेटे उमर अहमद पर CBI की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर आरोप तय किए गए। अभी सजा का ऐलान नहीं किया गया है। अतीक आज साबरमती जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था, जबकि अतीक अहमद के बेटे उमर को लखनऊ जेल से सीबीआई कोर्ट लाया गया।
पेशी से लखनऊ जेल जाते हुए अतीक के बेटे उमर ने कहा कि घर की महिलाओं को फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी आरोपी हैं। कल ही फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता को कानूनी झटका लगा है। कोर्ट ने शाइस्ता की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी।
क्या है मनीष जायसवाल अपहरण केस
Atiq Ahmed charged in another kidnapping case : 2018 में अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद था. इसी दौरान अतीक अहमद और उनके बेटे उमर पर लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करने का आरोप लगा। एफआईआर के मुताबिक, 26 दिसंबर, 2018 को बिल्डर मोहित को सरेआम अगवा कर लिया था। मोहित को उसी की गाड़ी से देवरिया जेल ले जाया गया था। आरोप है कि अतीक अहमद ने मोहित की बंधवाकर पिटाई करवाई। साथ ही उनकी दो कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम करवा लिया।
इस मामले के सामने आने के बाद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद चुनावों को देखते हुए अतीक को नैनी जेल भेज दिया गया था। उसके सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी का अपहरण करवाने के आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही कारोबारी मनीष जायसवाल के अपहरण केस की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी गई थी।

Facebook



