आतिशी ने जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की, गाद निकालने के काम की जांच की मांग की

आतिशी ने जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की, गाद निकालने के काम की जांच की मांग की

आतिशी ने जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की, गाद निकालने के काम की जांच की मांग की
Modified Date: July 29, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: July 29, 2025 3:53 pm IST

पणजी, 29 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मानसून सीजन से पहले दिल्ली में किए गए गाद हटाने के कार्यों की जांच की मंगलवार को मांग की और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धन हड़पने का आरोप लगाया।

गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर आईं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गाद निकालने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव हो रहा है।

आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए कि यह पैसा किसकी जेब में गया। क्या यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा की जेब में गया या यह भाजपा के खजाने में गया?”

 ⁠

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इस मौसम में दिल्ली में जलजमाव नहीं होगा, लेकिन अब वे इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं जहां कभी पानी नहीं भरा।

आतिशी ने आरोप लगाया, “सांसदों की गाड़ियां तैर रही हैं। वे नावों में बदल गयी हैं।”

‘आप’ की गोवा इकाई की प्रभारी आतिशी ने कहा कि तटीय राज्य के लोग बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से परेशान हैं।

उन्होंने दावा किया कि सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि मंत्री भी प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पोल खोल रहे हैं।

आतिशी ने कहा कि ‘आप’ राज्य में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में