आतिशी आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क गयीं, कहा: दिल्ली सरकार भावी उद्यमियों की भावना मजबूत कर रही है
आतिशी आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क गयीं, कहा: दिल्ली सरकार भावी उद्यमियों की भावना मजबूत कर रही है
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास रिसर्च पार्क का दौरा किया और कहा कि उसका मॉडल कंपनियों, संस्थानों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में आपस में समन्वय कायम करने एवं शोधकार्य बढ़ाने का मौका प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों में उद्यमिता संस्कृति पैदा करने और भावी उद्यमी की भावना मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।
आतिशी ने कहा, ‘‘ ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमने स्कूली बच्चों तथा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को उद्यमी बनने का मंच प्रदान किया है। दिल्ली सरकार का दृष्टिकोण शहर के हर युवा को आत्मनिर्भर एवं नौकरियां प्रदान करने वाला बनाने का है।’’
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव

Facebook



