BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने जताई चिंता, कहा- चेतावनी के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा प्रशासन
BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने जताई चिंता, कहा- चेतावनी के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा प्रशासन
कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा।
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश में फतेहगढ़ रहा सबसे ठंडा स्थान
धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें सूचित किया था कि पुलिस महानिदेशक को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है।’’
भाजपा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर बुधवार को तब हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- इस ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने के बाद ही मिलता है चारों धाम की या…
भगवा दल ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हमले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I have been
injured in this attack. The party president's car was also
attacked. We strongly condemn it. In the presence of police, goons
attacked us. It felt as if we were not in our own country: BJP leader
Kailash Vijayvargiya at South 24 Paraganas <a
href="https://t.co/H6FFf2G8WD">https://t.co/H6FFf2G8WD</a>
<a
href="https://t.co/KSVIhDzUN8">pic.twitter.com/KSVIhDzUN8</a></p>—
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1336943907247017985?ref_src=twsrc%5Etfw">December
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

Facebook



