तेलंगाना के श्रम मंत्री के काफिले पर हमला, सभा स्थल पर तोड़ी कुर्सियां, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना के श्रम मंत्री के काफिले पर हमला, सभा स्थल पर तोड़ी कुर्सियांः Attack on Telangana Labor Minister's convoy, chairs broke at meeting place

तेलंगाना के श्रम मंत्री के काफिले पर हमला, सभा स्थल पर तोड़ी कुर्सियां, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 30, 2022 8:07 pm IST

हैदराबाद : Attack on Telangana Labor Minister’s convoy तेलंगाना के श्रम मंत्री सी मल्ला रेड्डी के काफिले पर हमला करने और भाषण में खलल डालने के संबंध में सोमवार को कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया।

Read more :  गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई का निधन, दुर्ग स्थित अपने घर में ली अंतिम सांस

Attack on Telangana Labor Minister’s convoy गौरतलब है कि रविवार शाम को घाटकेसर में आयोजित ‘रेड्डी सिंह गर्जना’ सभा के दौरान कुछ लोगों ने मल्ला रेड्डी के सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार की प्रशंसा करने पर आपत्ति जतायी और उनके भाषण में खलल डाला तथा उनके खिलाफ नारे लगाए। जब मंत्री सभा से जा रहे थे तो भीड़ में से कुछ लोगों ने कुर्सियों से उनके काफिले पर हमला किया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।

 ⁠

Read more :  तलाकशुदा और ज्यादा उम्र की महिलाएं तलाशता था ‘संजय सिंह’, 300 से अधिक महिलाओं के साथ किया ये काम

घाटकेसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति के कुछ नेताओं ने एक शिकायत दर्ज करायी और इसके आधार पर कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।