सिर्फ 1999 रुपए में बुक करें ये हाई-स्पीड ई-स्कूटर, जानिए खासियत और कीमत
बुकिंग ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर की जा सकती है। Indian EV Startup Okaya Electric Vehicle
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज ही हाई-स्पीड ई-स्कूटर Faast को मात्र 1999 रुपए में बुक करें। इंडियन ईवी स्टार्टअप ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल की खासियत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बुकिंग ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर की जा सकती है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर हाई-स्पीड ई-स्कूटर Faast लॉन्च हुई है। स्कूटर में 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी के साथ पैक किया गया है। ईवी स्टार्टअप का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कम से कम 150 किलोमीटर की रेंज तक चल सकता है। वहीं सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज
Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फीचर्स मिलते है। ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच है। कंपनी ने दावा किया कि वह सबसे तेजी से बढ़ने वाला डोमेस्टिक ईवी ब्रांड बनने को लेकर तैयारी कर रहा है। कंपनी ने 6 महीनों में पूरे भारत में 225 से अधिक डीलर डेवल्प किए हैं।
यह भी पढ़ें: अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस का नया कदम, तैयार हो रही सक्रिय बदमाशों के गैंग और उनके गुर्गों की कुंडली

Facebook



