आज से शुरू होगी अयोध्या मामले में सुनवाई
आज से शुरू होगी अयोध्या मामले में सुनवाई
अयोध्या मामले में आज से सुनवाई होगी
नई दिल्ली – अयोध्या में हुए दंगे सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की नियमित सुनवाई आज से शुरू हो रही है। 164 साल पुराने मामले और राजनीति की दृष्टि से बेहद संवेदनशील इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ इस मामले को देखेगी। जिसमें सीजेआई दीपक मिश्रा भी शामिल हैं। जस्टिस मिश्रा के अलावा बेंच में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर भी हैं. इस बार सुनवाई नहीं टलेगी ये खास है।
अयोध्या मामले की खास बातें
सुप्रीम कोर्ट मामले में तीन दिन रोज सुनवाई करेगा जिसके तहत 30 दिन की कार्यवाही में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
केस से जुड़े लगभग 9 हजार पन्नों के विभिन्न दस्तावेजों का अनुवाद कर लिया गया है। आपको बता दें कि इसमें 9 हजार पन्ने हैं जो पाली, संस्कृत, फारसी और अरबी में थे।
इस मामले में करीब 16 पक्षकार हैं। जिसमें हिंदू महासभा, सुन्नी वक्फ बोर्ड शामिल है।
2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में फैसला दिया था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जमीन को तीन बराबर हिस्सों में बांटा जाए। जिस जगह रामलला हैं वह जगह उनकों दे दी जाए। सीता रसोई और राम चबूरता निर्मोही अखाड़े को दे दिया जाए और बाकि का एक तिहाई जमीन का हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दे दिया जाए
वेब टीम IBC24

Facebook



