B20 Summit 2023 : रविवार को PM मोदी B20 शिखर सम्मेलन करेंगे संबोधित, 55 देशों के प्रतिनिधियों ने समिट में लिया हिस्सा
PM Modi will address B20 summit on Sunday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
PM Modi will address B20 summit on Sunday
PM Modi will address B20 summit on Sunday : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, शिखर सम्मेलन विश्व भर से नीति निर्माताओं, प्रमुख कारोबारियों और विशेषज्ञों को बी20 भारत आधिकारिक वक्तव्य (बी20 इंडिया कम्यूनिक) पर विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक मंच पर लाया है।
PM Modi will address B20 summit on Sunday : बिजनेस 20 (बी20), वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 वार्ता मंच है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। बी20, भागीदारों के तौर पर कंपनियों और कारोबारी संगठनों के साथ जी20 में वार्ता समूहों में सबसे प्रमुख है।
PM Modi will address B20 summit on Sunday : बयान के अनुसार, बी20 आर्थिक वृद्धि और विकास में तेजी लाने के लिए कार्य करने योग्य ठोस नीति की सिफारिशें करता है। यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त से शुरू हुआ है। इसमें करीब 55 देशों से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Facebook



