मसूरी में बाबा बुल्लेशाह की मजार क्षतिग्रस्त की गई, मौके पर पुलिस बल तैनात

मसूरी में बाबा बुल्लेशाह की मजार क्षतिग्रस्त की गई, मौके पर पुलिस बल तैनात

मसूरी में बाबा बुल्लेशाह की मजार क्षतिग्रस्त की गई, मौके पर पुलिस बल तैनात
Modified Date: January 25, 2026 / 03:24 pm IST
Published Date: January 25, 2026 3:24 pm IST

देहरादून, 25 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में पर्यटन नगरी मसूरी के बाला हिसार क्षेत्र में एक निजी स्कूल की भूमि पर बनी बाबा बुल्लेशाह की मजार को शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार देर शाम हुई घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। बाबा बुल्लेशाह समिति ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में करीब 20-25 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

इस बीच, घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कथित रूप से धार्मिक नारे लगाते हुए मजार को तोड़ते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, इस संबंध में पुलिस ने कहा कि अभी वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।

भाषा दीप्ति

नेत्रपाल नोमान

नोमान


लेखक के बारे में