बेबी ने माकपा के खिलाफ ‘नरम हिंदुत्व’ की आलोचना को खारिज किया

बेबी ने माकपा के खिलाफ ‘नरम हिंदुत्व’ की आलोचना को खारिज किया

बेबी ने माकपा के खिलाफ ‘नरम हिंदुत्व’ की आलोचना को खारिज किया
Modified Date: January 18, 2026 / 09:54 pm IST
Published Date: January 18, 2026 9:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने रविवार को इस आलोचना को खारिज कर दिया कि वामपंथी पार्टी केरल में ‘नरम हिंदुत्व’ का रुख अपना रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने दक्षिणी राज्य को धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बेबी ने कहा कि केरल में माकपा पर ‘नरम हिंदुत्व’ का रुख अपनाने का आरोप लगाना एक सोची-समझी रणनीति है, और ऐसे आरोप लगाने वाले स्वयं ‘कट्टर हिंदुत्व’ का पालन करते हैं।

 ⁠

एक सवाल का जवाब देते हुए माकपा महासचिव ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, ‘‘जो लोग हम पर नरम हिंदुत्व का रुख अपनाने का आरोप लगाते हैं, वे ही हिंदुत्ववादी राजनीति के पैराकारों को संसद और विधानसभा में भिजवा रहे हैं।’’

पिछले आम चुनाव में त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी की जीत का हवाला देते हुए बेबी ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार को पिछले चुनाव की तुलना में वहां उल्लेखनीय रूप से अधिक वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के वोटों में भारी गिरावट आई थी।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वे वोट भाजपा को मिले, जिससे त्रिशूर में भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो गई।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में